इनसो जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एमडीयू प्रधान रवि रेढु के नेतृत्व में आज मदवि के IMSAR विभाग में छात्रों ने ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया ।
प्रदीप शर्मा ने बताया कि छात्रों की मंगक अनुरूप विभाग में ना तो क्लेरिकल स्टाफ़ है , जिसकी कमी से आए दिन छात्रों के ज़रूरी डाक्यूमेंट गुम हो रहे है सबसे मुख्य माँग तो विभाग में क्लेरिकल स्टाफ़ को पूरा किया जाए जिस से छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
छात्रों की मुख्य माँग:-
1- विभाग की लाइब्रेरी व सेमिनार रूम में AC लगवाए जाए
2-इमसार विभाग में काफ़ी समय से बिजली पानी की बहुत सी समस्यायें आ रही है उसको तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए
3- विभाग में पूरण रूप से क्लेरिकल स्टाफ़ की व्यवस्था की जाए
4- काफ़ी लम्बे समय से लिफ़्ट बंद पड़ी है उनको ठीक किया जाए
5- वाशरूमो की सफाई भी अच्छे से की जाए।
तकरीबन करीब दो घण्टे ताला जड़ने के बाद डीएसडब्ल्यू डीन रणदीप राणा और डीन अकेदिक अफेयर्स प्रोफेसर सुरेंद्र छात्रों के मिलने पहुँचे ,एमडीयू अथॉरिटी ने काफ़ी देर प्रयास करने के बाद छात्रों को शांत किया तथा उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्रों ने ताला खोला।
एमडीयू में XEN के पद पर कार्यरत जगदीश दहिया भी छात्रों के बीच पहुँचे और उनकी सभी समस्याओ को जाना और आश्वासन दिया की एक सप्ताह के अंदर छात्रों की सभी समस्या चाहे लाइट पानी ACकी जो भी समस्या है उसक तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाएगा
इनसो प्रधान रवि रेढु व प्रदीप शर्मा ने कहा की अगर छात्रों को मूलभूत सुविधा जैसे स्वछ पानी अच्छा वातावरण पूरण स्टाफ़ जैसी ज़रूरी सुविधा ही नही मिलेंगी तो वे अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से कैसे पूरी करेंगे ,इस दिशा में एमडीयू प्रसाशन को जल्दी से जल्दी कोई ज़रूरी और ठोश कदम उठाना चाहिए , एमडीयू प्रसाशन क़ी नैतिक ज़िम्मेवारी है की वो छात्रों को एक अच्छा वातावरण उपलब्ध कराए।
प्रदीप शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द विवि प्रशासन छात्रों की मांग पूरी करे अन्यथा अगली बार बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।